
daily clean jokes
✌पैसा बिस्तर दे सकता है… नींद नहीं;
पैसा भोजन दे सकता है… भूख नहीं;
पैसा अच्छे कपडे दे सकता है… सुंदरता नहीं;
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता है… सुकून नहीं;☝
इसलिए आप सभी अपना अपना पैसा……..??
मेरे Account में ट्रांस्फर करके संन्यास ले लें।????? आपका हमदर्द
daily clean jokes
?पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.
.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो…???
daily clean jokes
??
हनुमान जयंती के बाद
थके हारे
हनुमान जी ने रामचंद्रजी से कहा…
“प्रभु….
इतना तो संजीवनी बुटी वाला पर्वत उठा के, लाकर भी ना थके थे,जितना कल
‘इस मोबाईल से उस मोबाईल‘ में छलाँगे लगा लगा के थक गये हैं….!”
????
daily clean jokes
एक शादीशुदा जोड़ा
टीवी पर
IPL का मैच साथ में देख रहे होते हैं
( पाँच भिनट के बाद )
पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? )
पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है ।
ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।
पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है।उसे तो अपने भाई की तरह
फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।
पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है।
पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? )
पति: ” अरे नहीं भाई ”
ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।
पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो
दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।
पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है।
पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा
पति: इसमें भारत नहीं खेलता है।
ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है।
पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ?
पति: वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है।
ये फ्री हिट है।
पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये
जो ये फ्री हिट दे रहा है ? )
पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ?
पति: ये ” बाय ” का इशारा है।
पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? )
क्या मैच खत्म हो गया है ?
पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ?
पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।
पत्नी: ” ओह बस ” ये तो कितना आसान है।
केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।
( पति टीवी बंद कर देता है )
पत्नी टीवी चलाती है और
‘Jodha Akbar’ देखने लग जाती है ) ?
पति: ये “Jodha ” कौन है ?
पत्नी : तुम्हारी माँ है
अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो
देख लेना ” ) ?
पति : ???
??
daily clean jokes
लड़की – हम लड़कियां लड़कों से ज्यादा
Smart होती हैं. ?
लड़का – अच्छा मेरे एक सवाल का जवाब दो.?
लड़की – पूछो ?.?
लड़का – Ek-Kiss? के बाद क्या होता है ?.
लड़की – तुम लड़कों को बस यही छेड़खानी कीबातें आती हैं.?
लड़का – अरे Intelligent हो तो जवाब दो.?
लड़की – Ek-Kiss के बाद प्यार
होता है और क्या ??
लड़का – Ek-Kiss (21) के बाद
बाइस (22) होता है,??
ज्यादा रोमांटिक होना छोड़ दो, पढाई पे ध्यान दो??
लड़की बेहोश…???
हम लड़को के लिए एक farword krna?
तो बनता है ????????