
DO FIRST WHAT YOU KNOW BETTER
Sweet Joke
.
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
?
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया??
.
बच्चा: मम्मी ने कहा था कि
पहले जो आ रहा हो वही करना ? ?
? ? ? ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
?: प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा –
गाली की परिभाषा बताओ …
स्टूडेंट बोला – अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक
रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से
की गयी हिंसात्मक
कार्यवाही के लिए चुने गए
शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात
मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे
हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले – आपके चरण कहाँ हैं प्रभु
???????
Songs Lyrics in Hindi And English
………………………………………………………………………………………………………….
चिड़ियों की तरह हमें भी गर्मी लगती है ?
हमारी भी कुछ इच्छाएं होती हैं
इसलिए
हमारे लिए एक बर्तन में
ठंडी बियर और दूसरे बर्तन में नमकीन रखना न भूले..!!!???
जो इंसान होकर इंसान के काम न आया वो चिड़ियों के क्या काम आयेगा …..!!!??
? ? ? ? ? ? ?
……………………………………………………………………………………………………………..
जब बीवी को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओ ? से भरा रहता है
.
.
साला जिस दिन खुद बैठने जाओ
सब बीड़ी पीते बुढ़ऊ ही भरे मिलते है!! ? ? ? ???
…………………………………………………………………………………………………………
लडकी ने पोस्ट किया:-
“धीरे-धीरे से मेरी जिन्दगी में आना ,, ,,,,”
Pappu ne भी रिप्लाई किया:-“कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था ,,,,,मोहल्ले वालों
ने चोर समझ के कूट दिया ????
………………………………………………………………………………………………………………………
बचपन मे डराया जाता था की
मेंढक को पत्थर मरोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी..
कितना डरते थे तब…
अब लगता है काश मार ही दिया होता..??????
……………………………………………………………………………………………………………………………
कल मोबाइल खराब था तो रात 8 बजे खाना खाते ही
नींद आ गई।
घरवाले उठा के हॉस्पिटल ले गए कि हमारा बेटा तो रात 2-2 बजे
तक जागता रहता है तो आज बेहोश क्यों हो गया।
??????????????
………………………………………………………………………………………………………………………………
बैंक मे एकभी रूपया जमा नही किया फिरभी इंकमटेकस डिपारटमेंट से नोटीस आया…??
लिखा था :
“कुछ तो कमा बेशरम !!
?????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*अब तक की सबसे बढ़िया पति -पत्नी की नोक झोंक।*
निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियो से कि ये सवांद जरूर जरूर पढे।और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।।
????
*पति:* अजी सुनती हो ?
*पत्नी;* नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?
*पति:* मैंने ऐसा कब कहा ?
*पत्नी:* तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।
*पति:* अरी भाग्यवान!!
*पत्नी:* सुनो एक बात…. आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।
*पति:* एक कप चाय मिलेगी?
*पत्नी:* एक कप क्यों?
लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?
*पति:* अरे यार कभी तो सीधे मुह बात…
*पत्नी:* बस …. आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?
*पति:* हे भगवान!!
*पत्नी:* हाँ … माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।
*पति:* अरे ये सब क्या बोलती हो ?
*पत्नी:* क्यों झूठ बोल दिया क्या ?
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?
*पति:* अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?
*पत्नी:* अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ?
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ?
बताओ …?
*पति:* अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।
*पत्नी:* चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ?
क्या मतलब था तुम्हारा ?
“अजी सुनती हो ?”का क्या मतलब था बताओगे ?
*पति:* अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।
*पत्नी:* अच्छा…?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी ?
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।
*पति:* भूल रही हो मैडम ।
*पत्नी:* क्या भूल रही हूँ..?
*पति:* अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।
*पत्नी:* अच्छा ….. मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।
*पति:* अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
बक बक बंद करो।
*पत्नी:* अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे,
चाय पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।
*पति:* गज़ब हो तुम भी।
पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।
*पत्नी:* तो क्या करूँ ?
तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
*नोट:-* पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
?????
लोग कुछ दिन सिगरेट शराब पीते हैं
और आदत लग जाती है….
हमको देखो…
हम बचपन से पढ़ाई कर रहे हैं,
लेकिन आज तक आदत नहीं लगी……
खुद पर कंट्रोल होना चाहिए
?????
…………………………………………………………………………………………………………………..
हवलदार:- सर कल रात सभी कैदियों ने
जेल में रामायण प्ले
किया था।
….
जेलर:- ये तो अच्छी बात है, इसमें इतना
परेशान क्यों हो रहे हो?
…..
हवलदार:- सर परेशानी ये है कि हनुमान बना
कैदी अभी तक ‘संजीवनी लेकर वापस नही
आया।
???????????
……………………………………………………………………………………………………….
गुटखा खाने वालों में उच्च संस्कार होते है .
वे बड़े शांत और मौन रहते हैं .
थूक कर केवल तभी बोलते हैं
जब बोलने की कीमत गुटखे से अधिक हो.
वर्ना हू हा में जबाब देते हैं .
????????
…………………………………………………………………………………………………………
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
.
.
गोलू – पता नहीं मैडम.
.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
.
.
गोलू- …..छोले।???
………………………………………………………………………………………………………………………..
कस्टमर केयर अधिकारी को उस समय दिल का दौरा पड़ गया
जब Pappu ने फोन करके पूछा
मिस कॉल के लिए कोई सस्ता प्लान है क्या?
????
……………………………………………………………………………………………………………….
थानेदार- तुम चोरी क्यों करते हो?
चोर- आपके लिए, आपके बच्चों के लिए।
थानेदार-क्या मतलब?
चोर- हम चोरी न करें तो सरकार को आपकी क्या जरूरत?
??
……………………………………………………………………………………………………………………….
बिहार की जनता की पसंद सबसे विचित्र है।
दुनियाभर में 600 करोड़ का व्यापार करने वाली फिल्म ‘बाहुबली‘ बिहार में फ्लाप रही
और
“तोहार घाघरे में हमार झुनझुना” फिल्म ने अकेले बिहार में 200 करोड का बिजनेस किया।
???
………………………………………………………………………………………………………………………
मै बस?? में बैठा था मेरे बगल में एक लडकी खडी थी? उसने अपने फ़ोन में? राष्ट्रगान बजा दिया मै जैसे ही खडा.हुआ । वह बैठ गयी…
?
# राजनीति_खेल_गयी??
……………………………………………………………………………………………………………….
: टीचर केमिस्ट्री पढ़ा रही थी ,
टीचर – पानी का फार्मूला बताओ
पप्पू – H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 + HCl + CO2
टीचर – (गुस्से में )गलत है ये ,
पप्पू – मैडम ये नाले का पानी है??????
…………………………………………………………………………………………………………………..
लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरतीं हैँ। ?
.
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।??
.
लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और
चुपचाप सो जाते हैं।।??
.
इसे कहते है “सादा जीवन,उच्च विचार”:-:????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मैंने मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय एक रॉयल स्टैग का बोतल ख़रीदा, मोटरसाइकिल स्टार्ट की और घर की ओर चल पड़ा। फिर मेरा दिमाग काम किया, सोंचा अगर कहीं रास्ते में गिर गया तो बोतल टूट जायेगी और पूरी बोतल गटक ली।
मेरा निर्णय बिलकुल सही था, मैं रास्ते में सात बार गिरा।
?????