
Hansi Ka Raaj
Pati Patni K Hasne Ki Bahut Awaz Aa Rahi Thi,
Padosi Ne Pucha: Khushhali Ka Raj Kya H.
Pati: Bahut Assan Hai.
Meri Bivi Mujhe Belan,Chimta Phek Kr Marti Hai,
Agar Mujhe Lag Jata Hai To Woh Hasti Hai Nhi To Mai Hasta Hu.
…………………………………………………………………………………………………………………………………….
एक लड़के ने फेसबुक पे स्टेटस डाला…
“शुक्र करो, की मेरी कोई मुमताज नही..?
वरना,
हर गली मे एक-एक ताजमहल होता..।”?
उसपे उसकी पडोसन ने कमेन्ट किया ~
पहले घर में लेट्रिन तो बनवा ले ?
पूरा घर सुबह सुबह लोटा लेकर खेत में जाता है??????
ताजमहल बनायेगा भिखारी.”?
………………………………………………………………………………………………………………….
आजकल के बच्चे…
बाप: नालायक.! तू फेल हो गया। आज से कभी मुझे पापा मत कहना।
बेटा: ओह कमऑन डैड..! स्कूल टेस्ट ही तो था,
कोई DNA टेस्ट थोड़ी न था।
???????
……………………………………………………………………………………………………………..
पिता – बेटा कल रात तुम पीकर कमरे मै गिर गये..
बेटा -क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ.. 6 दोस्त , 6 बियर और उनमें से 5 पिते नही थें.. ????
……………………………………………………………………………………………………………….
एक पकडे गए रोमियो की व्यथा –?
अगर किसी बाबा ??को ही मुख्यमंत्री बनाना था तो एक बार आसाराम पर भी विचार कर लिया होता…!!
?????
???
………………………………………………………………………………………………………………………
हद हो गयी यार पागलपन की… एक मित्र को कॉल
किया तो
कॉलर ट्यून यह बजी —-
.
.
.
जिस व्यक्ति से आप सम्पर्क
करना चाहते है वे इस समय vimal खा रहे है..
कृपया थूकने तक प्रतिक्षा करें” !
?????
……………………………………………………………………………………………………………………
मैडम ने क्लास में बच्चो को पार्ले जी बिस्कुट
का पेकट दिखाते हुए पूछा
.
मैडम: ” बच्चो, बताओ पार्ले जी के पेकट पे
जो ग्रीन
डोट बना है उसका मतलब क्या है ?”
एडमिन : “मेम, इसका मतलब पार्ले जी ऑनलाइन बैठे हैं ।”
मैडम बेहोश ….????
Songs Lyrics in Hindi And English
……………………………………………………………………………………………………………………
???
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने
आदमी से आखिरी बार बोला…
.
.
.
.
‘मार दे मुझे! डरपोक कहीं के!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे
डरती है, तुझसे नहीं।‘???
……………………………………………………………………………………………………………………….
सारे लड़को से पूछोगे तो वो कहेंगे -आई एम सिंगल .? :
.
और : अगर किसी लड़की से पूछोगे तो बोलेगी .?? आई हैव ए आलरेडी बॉयफ्रेंड :
मुझे एक बात समझ नहीं आती जब सारे लड़के सिंगल हे . : : : :
तो लड़कियां बंदरो से सेट हो रही हे क्या .???
? ? ? ?????
………………………………………………………………………………………………………………………
लड़का: I Love you
लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं।
लड़का: ओके, कोई बात नहीं। मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है।
इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा मार ही देना चाहिए।
………………………………………………………………………………………………………………………….
“बालक : मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए
मम्मी : तेरे पापा दुबई में है , उन्हें आने दे फिर इस बारे में सोचेंगें
बालक : क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ??
मम्मी : चुप हो जा कमीने , तू वैसे भी
पापा के लिए सप्राइज़ है , अब और नहीं ??”
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एडमिन का मतलब
.
A— आवारा ?
D— ढोंगी ?
M— मतलबी ?
I—- इगो वाला ?
N— नकटा … ?
नहीं होता है ?
A— आदरणीय ?
D— धर्मात्मा ?
M— मस्त ?
I— इमानदार ?
N— नाइस ?
होता है…
सारे व्हॉट्सअप एडमिन को समर्पित..
बिन पगारी फुल अधिकारी ??
एक बार अपना admin पानी पी रहा था
अब क्या admin पानी भी नहीं पी सकता!!
हर बात में joke…!
जान ले लो admin की???
आज सुबह एडमिन के मन मे
विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है े
।
।
साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए….??????
इसमें हसनेवाली क्या बात है साथ मैं बोतल लेके गये….????
हद होगई हर बात पे admin की खिल्ली उड़ाते हो????
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक………..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।। याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।??????
एडमिन (admin) के हाथ में नया फोन देखकर
दोस्त बोला:-
“नया फोन कब
ख़रीदा?”
एडमिन :-
” नया नहीं,
गर्लफ्रेंड का है।”
दोस्त :-
“गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले
आया?”
एडमिन:-
” रोज कहती थी,
मेरा फोन
नहीं उठाते!
आज मौका मिला,
उठा लाया.
Humare admin ki baat nirali ???????
????
Special for admin??
इंस्पेक्टर साहब, कब मिलेंगे हमारे ग्रुप के एड्मिन? आज चार दिन हो गए हैं….
इंस्पेक्टर: मिलेंगे मिलेंगे, जल्द ही मिल जायेंगे. देखिये, कल ही हमें हाई वे के पास से उनके मोज़े मिले हैं, वो हमने अपने खोजी कुत्ते को सुंघाए हैं….
बस कुत्ते के होश में आते ही हम खोज शुरू कर देंगे…..
?????????
?HAPPY ADMIN DAY?
bus has k dusre group k admin ko chipka dena.
?????????…
admin ke liye jackpot
एडमिन टॉयलेट में बैठा था, सामने लिखा था। ‘कृपया पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करे‘
एडमिन बैठे बैठे चार डब्बे पानी पी गया
????????
आज हमारे एडमिन ने फिर कमाल
कर दिखाया ।
वह बैंक में जा कर सो गये ,
क्योंकि वहाँ लिखा था कि यहाँ
सोने पर लोन दिया जाता है ।
???????
???हंस क्या रहे हो।
?