
Hindi jokes girlfriend boyfriend
नेवी वाले के घर Hindi jokes girlfriend boyfriend
एक आगन्तुक ने पूछा- *”नेवी वाले यहीं रहते हैं…??”*
घर के अंदर से पंचम स्वर
में आवाज आई-
*”रहते तो ship में है,,,,*
*यहाँ आते जाते रहते है…!!!”*
?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Songs Lyrics in Hindi And English
✍?✍?what a coincidence???? Tomorrow..??
Week *End*
Month *End*
Year *End*
????
…………………………………………………………………………………………………………………………………
Na “call “se,
Na “card”se ,
Na gift “? se
Na “post” se,
Na “email” ?se
Na “phone”?se
1din pehle
“Direct”
“Dil”❤se
Happy “New year”
2018 in “advance ” you and your family ???
__ ??????????�????????????????????
?
…………………………………………………………………………………………………………………………………………..
मयस्सर डोर से
फिर एक मोती झड़ रहा है ,
तारीखों के जीने से
दिसम्बर उतर रहा है |
कुछ चेहरे घटे , चंद यादे जुड़ी
गए वक़्त में,
उम्र का पंछी नित दूर और दूर
उड़ रहा है |…
गुनगुनी धूप और ठिठुरी राते
जाड़ो की,
गुजरे लम्हों पर झिना झिना
पर्दा गिर रहा है।
फिर एक दिसम्बर गुजर रहा है
मिट्टी का जिस्म
एक दिन मिट्टी में मिलेगा ,
मिट्टी का पुतला
किस बात पर अकड़ रहा है |
जायका लिया नही
और फिसल रही जिन्दगी ,
आसमां समेटता वक़्त
बादल बन उड़ रहा है |
[wp_ad_camp_1]
…फिर एक दिसम्बर गुज़र रहा है ✌
………………………………………………………………………………………………………………………………………..
Hindi jokes girlfriend boyfriend
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
,
बंता – भगवान बनाता है????
,
,
संता – ओ तेरी की ,,,,,
,
मै तो दर्जी को दे आया।
..” ???????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लड़की- तुम्हारा मोबाइल बहुत बढ़िया है। कितने का है?
लड़का- रेस में जीता है।
लड़की- कितने लोग थे रेस में?
लड़का- मोबाइल शॉप का मालिक, तीन पुलिस वाले और मैं..
???????? …
……………………………………………………………………………………………………………………………………
भारत की महिलाओं पर
.
हमें गर्व होना चाहिए
.
भूखी रहेंगी
.
प्यासी रहेंगी
पर
.
.
..
.
चुप नही रहेंगी
?????
……………………………………………………………………………………………………………………………………..
Most Awarded Joke of 2018?
सरदार बरफ का टुकडा हाथ में लेकर गौर से देख रहा था ,
किसीने पुछा क्या कर रहे हो ?
सरदार : देख रहा हूँ साला लीक कहाँ से हो रहा है
…………………………………………………………………………………………………………………………..
Me nhi manta aur Aap…
???????
Hindi jokes girlfriend boyfriend
कोई कहे की मुर्दा फिरसे सांसे लेने लगा तो मान लूंगा पर
.
.
.
.
किसी लड़की ने बिना पैर घसीटे स्कूटी रोकी है तो
तो ये नही मानूँगा ???
1/5/18, 15:29 – Pawan Kumar: किरायेदार : जी आपके मकान मे तो चूहे नाच रहे है…
.
मकान मालिक ; तो 600 रूपिया मे क्या सपना चौधरी नाचेगी
???
…………………………………………………………………………………………………………………………..
पप्पु का नया कारनामा
.
अपना पप्पू रेडियो ठीक करवाने गया।
मैकेनिक ने देख कर कहा- ये ठीक है,
मौसम खराब है, इसलिए
नही चल रहा…।
,
पप्पु- ले 100 रुपये, मौसम नया डाल दे….
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैसी माया है…
केले खानें से हड्डी मजबूत
होती है ।
और
केले के छिलके पर पैर
रखने से टूट जाती है ।
??????
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
??एक दम नया ?????????
एक लड़की की नई नई शादी हुई
बहु का मन उदास न हो इसलिए सब घरवालों ने सोचा उसका ख़ास ख़याल रखेंगे।
सुबह सुबह ही ससुर बोले……
आज से तुम मेरी बहू नहीं बेटी हो।
शाम को सास भी बोली….
आज से तुम मेरी बहू नहीं बेटी हो।
फिर ननद बोली……
आज से आप मेरी बड़ी बहन हो।
शाम को जब पति लौटा तो बहू बोली,
माँ जी…………….,
भैया आ गए!!!!!!
Hindi jokes girlfriend boyfriend
????????
………………………………………………………………………………………………………………………………………..
एक था बुढा,एक थी बुढी…,
बुढी पाहड⛰ पर चढी ओर बोली
एक बर आजा आज़ा, आज़ा… इतने मे तूफ़ान?? आया ओर बुढी उड़ गयी??..,,
बुढा बोला …
मितरा दी ⛱छतरी तो उड गयी
⛅⛅अम्बरा तो लोनिया उडारियाँ
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज का ज्ञान
“शादी करोगे तो एक मिलेगी
बाबा बनोगे तो अनेक मिलेंगी…!!!!
?????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
[wp_ad_camp_1]
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टीचर– सोलर एनर्जी से बनें किसी वस्तु का नाम बताओ
पप्पू–कुंती पुत्र कर्ण?
टीचर ने धूप में ले जाके उसे
छांव होने तक मारा
???
Hindi jokes girlfriend boyfriend
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गॉव और शहर की लड़की में अंतर
गाँव की लड़की चोदने नही देती ?
और
शहर की लड़की चूत के अंदर??छोड़ने नही देती ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Women will be women…..
????.
कल शाम बीवी ने मुझे बोला की आपके पास गर्म मोज़े नही है चलो मार्किट ……
वापसी में हमारे हाथो में तीन शाल 2 गर्म कुर्ती 4 लेगिंग्स और 3 कार्डिगंनस थे
और मेरे लिए एक आश्वाशन ….
इस मार्किट में मोज़े अच्छे नही थे कल किसी मॉल से लेकर आएंगे
???
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
??जबरदस्त जोक .पसंद न आये जोक वापस ???
भारत और इंग्लैण्ड के बीच
क्रिकेट का मैच चल रहा था।
.
भारत की बैटिंग थी।
.
बैट्समैन के 33 रन हो गए।
.
उसने ग्लब्स उतारे, हेलमेट उतारा और बेट को ऊपर उठा कर सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।??☺
.
इंग्लैंड का बॉलर चिल्लाया,
“You did not made fifty or centrury, only 33 runs. Why are you wasting time?”
.
भारत का बैट्समैन बोला,
*अगर तूने दसवीं हमारे यहाँ से पास की होती, तब तुझे समझ में आता 33 की कीमत क्या है।*
.
??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गज़ब का संदेश
किसी समय दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी न पूछा – ‘क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ?
बिल गेट्स ने जवाब दिया – हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है.
कौन —!!!!!
बिल गेट्स ने बताया –
एक समय में जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था.. वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे.. सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया.. अखबार बेचने वाले काले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही.. लड़के ने अखबार देते हुए कहा – यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ.. बात आई-गई हो गई.. कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे. उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया. मैं ये नहीं ले सकता.. उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं,मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ.. मुझे नुकसान नहीं होगा. मैंने अखबार ले लिया……
19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैन उसे ढूंढना शुरू किया. कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया. मैंने पूछा – क्या तुम मुझे पहचानते हो ?
लड़का – हां, आप मि. बिल गेट्स हैं.
गेट्स – तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ?
लड़का – जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था..
गेट्स- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ.. तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा..
लड़का – सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे..
गेट्स – क्यूं ..!!!
लड़का – मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था..
आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं.. फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे…!!! ??
बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि—–
“किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था “….
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सरदार की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr ने कहा
2 Test होंगे
सरदार जोर- जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो
अनपढ़ है ? ???
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
???☝☝??
कल्हे घर मे नयका रंगीन ठाकुर प्रसाद वाला कैलेंडर आया है.. उससे ये पता चला कि इसबार धतूरा और गुलाब में जबरदस्त टक्कर है, क्योंकि वेलेंटाइन और महाशिवरात्री एक्के दिन पड़ रहा है | इसलिए सही फूल सही जगह चढ़ायें, काहे से कि दुनु में से कौनो रुठ गया तो तांडव निश्चित है
???????
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
नई दिल्लीः देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस जस्टिस जे चेलामेश्वर के घर में हुई। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को छोड़कर इसमें जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे। वहीं अब चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सब ठीक नहीं
जजों ने आज कोर्ट की प्रशासकीय खामियों से देश को आज अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। जब कोई विकल्प नहीं बचा तो हम सामने आए हैं। हमने इस मामले में चीफ जस्टिस से बात की। सीनियर जजों ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में हैं। जजों ने कहा कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को इस संबंधित हमने चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जजों ने वो चिट्ठी मीडिया के सामने सार्जनिक भी की। जजों ने कहा कि हम चिट्ठी इसलिए सार्वजनिक कर रहे हैं ताकि कल कोई ऐसा मत कहे कि हमने आत्मा बेच दी।”
……………………………………………………………………………………………………………………….