
Hindi whatsapp jokes
बिकिनी एक ऐसी पोशाक है
जिसमें पहनने वाली लड़की का 90% बदन नंगा रहता है,
सिर्फ़ 10% बदन ढका रहता है।
मगर धन्य हैं लड़के
कि वो नग्नता पर ध्यान न देकर सिर्फ़ उस 10% बदन पर ध्यान देते हैं जो ढका हुआ होता है।
ये है लड़को की शराफत
जय हो….!!?
????????
Hindi whatsapp jokes
एक मजेदार गणित
259 × 39 × आपकी उम्र = ?
Ans. में आपकी उम्र तीन बार लिखी मिलेगी।
करके देखिये, अच्छा लगे तो औरों को भी शेयर करें।
??
Hindi whatsapp jokes
सरदार जी की माँ : पुत्तर तुझे यहाँ से जालंधर जाने में 1 दिन लगा
और वापस आने में 3 दिन लगे ,
वो भी नयी कार से ऐसा क्यों ??
सरदार जी : माँ ! ये कार बनाने
वाले भी पागल हैं !
आगे जाने के लिए 4 गियर बनाये हैं , और वापस आने के लिए केवल 1 ही रिवर्स गियर बनाया है !
माँ बेहोश !!
Hindi whatsapp jokes
एक शहरी लड़का नदी में बत्तखों पर निशाना लगा रहा था
निसाना चुक गया और पानी भर रही एक देहाती महिला का घड़ा फुट गया।
वह उस स्त्री के पास गया और बोला ‘sorry for that’
उस औरत ने एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा, “दहिजरा के नाति ! एक तौ घड़ा फोरि दिहिस ऊपर से कहत है ‘साडी फार देब “, अरे हम तोहार करेजा निकार लेब ।।
Songs Lyrics in Hindi And English
Hindi whatsapp jokes
????????
कुछ लोग whatsapp पर बस
दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं….
पहला:– good morning….
दूसरा:– g๑od night
ऐसा लगता है….. जैसे whatsapp की दुकान का सटर खोलने और बंद
करने की जिम्मेदारी इनकी है…… और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी???
Hindi whatsapp jokes
असली फोन तो नोकिया 1100 था
वाईब्रेशन मोड पर टेबल पे रखो
तो नाचते- नाचते पास आकर बोलता था
मालिक किसीको आपसे बात करनी है
???
Hindi whatsapp jokes
टीचर – बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट – कंडक्टर अगर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा ???????? ?और ड्राइवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा !!! ???????
Hindi whatsapp jokes
एक नई App आई है
एक घंटा मोबाइल नही छुओ तो
मोबाइल से आवाज आती है,
“मालिक, जिन्दा हो या निपट लिए ?”
????…..
Hindi whatsapp jokes
4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका …✋
पुलिस:- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,??
ये सुनते ही चारो पीछे देखने लगे और एक साथ बोले:-…..”सालो, पाॅचवां कहाॅ गिर गया??? जिससे पार्टी लेनी थी।???????????
Hindi whatsapp jokes
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया ,
पप्पू उसका कप्तान था ,
पप्पू – किसी को तूफान से बचने की दुआ आती है ,
एक बाबा जी बैठे थे ,
बाबा(खुश होकर) – हाँ मुझे आती है ,
पप्पू – ठीक है ,
तुम अपने लिए दुआ पढ़ो क्युकी एक पैराशूट कम है
?????