
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
एक आदमी जब ससुराल से
बीवी लेकर चलने लगा,
तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये दिए । ?
लेकिन घर पहुँचते ही उसने
पत्नी से कहा : ?
तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी, मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था, ?
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ?? ?
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़ कर बैठ गयी, ??
और बोली : तू मुझे लेने गया था, या
वहाँ केले बेचने गया था ????
Songs Lyrics in Hindi And English
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
पति :- अर्ज करता हूँ कि
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई
पत्नी :-
घर की साफसफाइ में हाथ बटाओ वरना
दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!?????
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
पति – राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी – हाँ सुना है।
पति – उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी – हाँ पता है।
पति – तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ ??
पत्नी – द्रोपदी का नाम सुना है।
पति – रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।
? ? ? ? ? ? ?
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
??????????
पत्नी। : सुनो जी….सोमवार खरीदारी,
मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को लाँग ड्राइव पर,
गुरुवार चायनीज रेस्टॉरेन्ट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,
शनीवार को पिकनिक..!!
कितना मजा आएगा ना..!! ”
पति। : जरूर…और रविवार को मंदिर
जाएँगे। ”
पत्नी। : ” क्यों ?? ”
पति। : भीख माँगने…!!!
??????????
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
?.पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
?पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
पति ने पूछा कि “ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है ”
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
”आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।”
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,… वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में : अच्छा हुआ.., नारियल ?फोड़ने का नहीं बोला ….
????
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
???पति (गुस्से में)
ईतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया?
पत्नी (चिढ़कर) ??
मैं रिंगटोन पर नाच रही थी….
?????
????
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे को,
दुपट्टे से घिस रही थी।
सैल्फी लेती और फिर डिलिट मार देती।
शौहर लैपटाप पर काम करते करते
ये नजारा चुपचाप देख रहा था।
काफी देर सब्र करने के बाद
जब पति से रहा नहीं गया तो
उसने बोल ही दिया,
“शक्ल पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले!”
पति अस्पताल में भर्ती है!???
HUSBAND WIFE JOKE FOR THE DAY
घर में दंपति सोने जा रहे थे तभी डाकू घुस आये पिस्तौल तानकर महिला से पूछा _तेरा नाम क्या है ?
महिला —सावित्री ।
डाकू _मेरी बहन का नाम भी सावित्री है अब में तुझे नहीं मार सकता ।
डाकू ने पति से पूछा _बोल तेरा क्या नाम है ?
पति _मेरा नाम तो मनोहर लाल है लेकिन प्यार से मुझे भी लोग सावित्री ही बुलाते है…
???????