
Jokes For Hindi
मुर्गा मुर्गी से : आई लव यू जान मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
मुर्गी : हाय अल्लाह सच्ची,
मुर्गा : हाँ
मुर्गी : चलो फिर आज अण्डा तुम दो
Jokes For Hindi
“गुप्ताजी की पत्नी का 35वा जन्मदिन था,
पर गुप्ता बिज़नस के सिलसिले में शहर से बाहर थे ।
इसलिए उसने 25 गुलाब के फूल आर्डर किये….
अपनी पत्नी को भेजने के लिए,
फूलो के साथ उसने लिखा:
डियर, मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ जितने साल की तुम लगती हो”….
उधर फूल वाले के यहाँ स्कीम थी ।
एक पे एक फ्री
आज तक गुप्ता नहीं समझ पाये की उसका तलाक क्यों हुआ।
????“
Jokes For Hindi
पत्नी – रात का खाना आज बाहर करेगें।
पति – ठीक है … हम किसी साधारण रेस्तरां में चलते हैं।
पत्नी – नहीं, Radisson होटल में चलते हैं।
पति – (एक मिनट के लिए मौन) ठीक है, 7 बजे चलते हैं।
ठीक सात बजे पति-पत्नी अपनी कार में घर से निकले। रास्ते में –
पति – जानती हो एक बार मैंने अपनी बहन के साथ पानीपूरी प्रतिस्पर्धा की थी। मैंने 30 पानी पूरी खाई और उसे हरा दिया।
पत्नी – क्या यह इतना मुश्किल है?
पति – मुझे पानी-पूरी प्रतियोगिता में परास्त करना बहुत मुश्किल है।
पत्नी – मैं आसानी से आपको हरा सकती हूँ।
पति – रहने दो ये तुम्हारे बस का नहीं।
पत्नी – हमसे प्रतियोगिता करने चलिये।
पति – तो आप अपने आप को हारा हुआ देखना चाहती हैं?
पत्नी – चलिये देखते हैं।
वे दोनों एक पानी-पूरी स्टॉल पर रुके और खाना शुरू कर दिए ।
25 पानी पूरी के बाद पति ने खाना छोड़ दिया।
पत्नी का भी पेट भर गया था, लेकिन उसने पति को हराने के लिए एक और खा लिया और चिल्लाई , `तुम हार गये।`
बिल 50 रुपये आया। और पत्नी वापस घर आते हुए शर्त जीतने की खुशी में खुश थी।????
कहानी से नैतिक शिक्षा:
`एक प्रबंधक का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम निवेश के साथ कर्मचारी को संतुष्ट करना होता है। कम निवेश पर मजबूत वापसी सुनिश्चित!`????समझ में आया तो ठीक है नहीं तो जाओ होटल Radisson?????????????
Jokes For Hindi
एक शाराबी और औरत के बीच झगड़ा हो गया
शाराबी: तू मोटी, काली कलूटी, दांतली कही की .
औरत: तू नशेडी , शाराबी कही का .
शाराबी जोर जोर से हंसने लगा और बोला,
मैं तो कल सुबह ठीक हो जाऊगा पर
तू सारी ऊमर ऐसी ही रहेगी………..
Jokes For Hindi
एक गाँव में एक लड़का लड़की को देखने गया ।
लड़की सरमाते हुऐ चाय लेकर आई ।
इस दौरान लड़का फोन पे बात कर रहा था,
*लड़का* :हाँ हाँ…..
मैं दो दिन में वापस आ रहा हूं । उससे पहले तुम अंबानी से बोल दो की जो
15 करोड का सौदा हुआ है उससे एक पैसा कम नहीं लेगा। और फिर
मुझसे बात करना ।मुझे उसके बाद लंडन जाना होगा ।
ओके ओके…..
उस दौरान लड़की खड़ी खड़ी …
लड़के के लिए लायी हुई चाय पी रही थी ।
*लड़का* : ओह । सॉरी बातो बातो में
ध्यान ही नही रहा आप यहां खड़ी हो ।
*लड़की* : कोई बात नही आपको तो ये भी
नही मालूम की इस छोटे से गांव में किसी भी कंपनी का टावर
*network* ) नही है।
……..?????…..
Jokes For Hindi
kismat ho to MODI aur YOGI jaisee ho.
savaal poochhane ke lie vipaksh mein neta nahin aur ghar par beevee nahin.
??
roothane ke lie koee premika nahin .
???
yah hotee hai kunaare kee himmat .
not hee badal daale.
saale shaadeeshuda to TV ka chenal tak bhee nahee badal sakate.??