
दुकानदार: दिखाइये
मोदी जी : मुझे एक चॉकलेट दो।
दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये।
फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी।
दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे भी खा गये।
*****************************************************************************************
Songs Lyrics in Hindi And English
अब मोदी जी ने दुकानदार से
तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली।
दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है
मोदी: अब तुम लालू जी की जेब देखो,
तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।
मोदी रॉक लालू शॉक
*****************************************
#Hii.friends….
:
ek dum new Hai jaldi forward Karo…………….
{ ñd føllôw me}
**********************************************************************************
शराब की बोतल में कितने भी बड़े अक्षर में
‘;खतरा‘; लिख लो , लोग पिएँगे ही !.
.
क्योंकि
भारत में सब ,खतरों के खिलाड़ी हैं
???????
#####################################################
जमाई बाबू अपने ससुर के आगे अपना दुखड़ा रो रहे थे, कि कैसे उनकी बेटी ने उनका जीना मुहाल कर दिया है!
ससुर साहब सुनते-सुनते इमोशनल हो गए!
बोले: ‘बेटा! क्या बताऊं… सोचो तुम्हारे पास जिस कपड़े का पीस है, मेरे पास उसका पूरा थान है थान!‘???????
? ? ? ? ? ? ? ?
//////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
क्लास के उस दोस्त के लिए हमेशा दिल
में इज्ज़त
रही…..!!?
.
जो मास्टर जी द्वारा हमें मारने हेतु
छड़ी मंगवाने पर
खाली हाथ आकर मुहं लटकाते हुए
बोलता था
.
– “सर नहीं मिली”*???
***************************************************************************************
पप्पू ऑटो वाले से :- गुरुद्वारे जाओगे ?
ऑटो वाला :- हाँ बिल्कुल जाऊँगा..
पप्पू जेब से पोलिथीन निकालकर बोला :- वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना…
??????
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
पुजारी ने नारियल अपने सिर पर दे मारा
जब एक लड़की ने उनसे पूछा-?
.
.
पंडित जी व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे
का पानी पी सकते हैं क्या ? “? ?
………………………………………………………………………………………………………………….
Science कितनी भी तरक्की कर ले इस बात का
पता नहीं लगा सकता की..
काम वाले दिन सुबह नींद क्यों आती है और छुट्टी वाले दिन जल्दी क्यों खुल जाती है
??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पिंटू : अरे यारररर ,ट्यूशन मास्टर का मेसेज आया है ,की कल एक्स्ट्रा क्लास है। अब क्या करे ?
चिंटू :”मेसेज सेंडिंग फेल्ड ” लिख कर वापस भेज दे उसको !!!
?????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण करने के लिए कहा गया-??
.
दसवीं के एक छात्र ने लिखा-?
.
- सादगी भरा जीवन-
:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे,
एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे,
खैनी के बड़े शौकीन थे.?
.
- अनुशासनप्रिय-
:- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे.?
.
3.दयालु प्रकृति-
:- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे?
.
- नृत्य संगीत प्रेमी-
;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे..
‘महबूबा महबूबा‘,?
‘जब तक है जां जाने जहां‘.
बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है.??
.
- हास्य रस के प्रेमी-
:- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के ‘लाफिंग बुद्धा‘ थे.?
.
- नारी सम्मान-
:- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था,??
.
- भिक्षुक जीवन-
:- उनके आदमी गुजारे के लिए बस सूखा अनाज मांगते थे,
कभी बिरयानी या चिकन टिक्का की मांग नहीं की.. .?
.
- समाज सेवक-
:- रात को बच्चों को सुलाने का काम भी करते थे ..
टीचर अब तक कोमा में है?????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लड़की – तुम्हारा नाम क्या है,
लड़का – english में ब्लैक लॉयन ,
लड़की – और हिंदी में,
लड़का – कालू सिंह
??????????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
: ??
झूठ बोलने की भी हद होती है।
उधार दिए हुए पैसे वापस लेने के लिये मैने दोस्त के घर पर Landline पर फोन किया तो उसका जवाब सुन कर मैं तो बेहोश होते होते बचा।
बोला ” Drive कर रहा हूँ
बाद में फोन करता हूँ।”
????…
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरु जी ने शिष्य से पूंछा – माता पार्वती ने भगवान शिव को वर क्यों चुना ? कारण सहित बताओ ।?
,
शिष्य –
1- भगवान शिव कपडे नहीं पहनते थे इसलिए कपडे धोने का कोई लफढ़ा ही नहीं था ।?
,
2- माथे पर चांद विद्यमान है, लाइट ही लाइट बिजली जाने का डर नही।?
,
3- जटाओं मे गंगाजी विराजती हैं पानी ही पानी , पम्प ख़राब होने की चिन्ता नहीं । ?
,
4- कंद मूल फल जो भगवान शिव खाऐगै वही हम खाऐगे अर्थात खाना बनाने की जरूरत नही।?
,
5- न सास न ननद मतलब कोई लडाई झगड़े का डर नहीं ।?
,
गुरु जी विधार्थी के पैर पकड़कर मुझे अपना शिष्य बना लो ब्रह्मज्ञानी????
अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।
?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कभी किसी ?अंधे का मजाक ना करे ।।??
.
एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में
गया !?
.
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर??
.
अंधा आदमी :- मैं ?अँधा हूँ, आप
मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!????
.
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है??
.
कि हमने
आज क्या बनाया है, पकाया है ! ?
.
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने
का आर्डर
किया ! ?
.
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !???
.
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने
की सोची कि यह
सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे
बता सकता है ????
.
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !??
.
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!?
.
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला, बताओ आज हमने
क्या बनाया है ? ?
.
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-?
.
.
ओह मायी गोड! मेरी क्लासमेट
मीना यहाँ काम करती है !?
मैनेजर अभी तक
बेहोश है????
।।।।।।”^(oo)^???????
.
?Like तो बनता है दोस्त?
~~?अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।?