
jokes for the day
साला इतना ज़ोर से हिचकी आ रही है,
जैसे
कोई जान से मारने के लिए याद कर रहा है ?
?।
# कौन_है_बे ☝?????
Songs Lyrics in Hindi And English
jokes for the day
मरीज – डॉक्टर से?
डॉक्टर साहब आपको टाके लगाने आते हे??
डॉक्टर हा!?
मरीज- यह लो मेरी चपप्ल?
इसमें लगा दो! ?
डॉक्टर बेहोश…..??
????
jokes for the day
टीचर (चिंटू से) – तुम्हारे नाना जी कहाँ रहते हैं?
स्टूडेंट- सर, तिरुवनन्तपुरम में.
टीचर- अच्छा, इसकी स्पेलिंग बताओ.
स्टूडेंट- “सर,
मुझे अभी-अभी याद आया कि वे गोवा में शिफ्ट हो गए हैं..!”
jokes for the day
एक बच्चा अपने बाप के सामने सिगरेट
. पी रहा था….
एक आदमी बोला- ओये, अपने
बाप के सामने सिगरेट पी रहा
है.?
बच्चा- तो बाप कौन सा पेट्रोल पंप है, जो
उड़ जायेगा…?????
jokes for the day
*एक विनती*
शादीशुदा आदमी को अप्रेल – फूल न बनाएँ
क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
::::::जनहित में जारी:::::
*अखिल भारतीय ससुराल पीड़ित दामाद संघ*
??????
jokes for the day
Wife – कैसी लग रही हूँ मैं?
Husband – बिलकुल प्रियंका चोपरा?
Wife (खुश होते हुए?) – कौनसी वाली क्रिश वाली या डॉन वाली?
Husband – “बर्फी” वाली???
?????????
#बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
???एक आदमी दुआ कर रहा था
या अल्लाह मेरे धंदे में बरकत दे
पीछे से आवाज आई
कोई भी आमीन मत बोलो रे
सब के सब निपट जाओगे
साला कफ़न बेचता है..???
????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Lalu
Yogi
और Modi
बिना टिकट ट्रेन में पकङे गये।
?????
कोट ने उन्हे सौ-सौ डंडे मारने की सजा सुनाई।।
?�?�?�?�?
मारने से पहले उन से आखिरी ईच्छा पुछा गया।।
????? �
Modi- मुझे दो तकीया आगे और दो तकीया पीछे बाध के मारा जाये।।
करीब 40 डंडा पीटने के बाद तकीया फट गया और बाकी के डंडे उन्हे खाना पङा।।
?????
अब yogi की बारी आया।। yogi- मुझे चार तकीया आगे और चार तकीया पीछे बाध के मारा जाये।।
करीब 60-70 डंडा पीटने के बाद तकीया फट गया और बाकी के डंडे उन्हे भी खाना पङा।।
?????
अब Laluकी बारी आया।।
Lalu बडा चालू निकला बोले
Yogi-को मेरे आगे modiको मेरे पिछे बाध दो और फिर सौ क्या हजार डंडा मार लो।।
?????
अकेले मत हॅसो सबको हॅसाओ forward करो market मे एकदम नया है।।। ??