
Jokes for whatsapp group . share in your group and make your members laugh
: ?हरियाणा की ताई ?
एक बार एक मुक्कदमे में ताई गवाह बना दी गई।
ताई कोटॅ में जा कर खड़ी हो गई,
दोनो वकील भी ताई के गाँव के ही थे !
पहला वकील बोला= ” ताई तू मन्ने जाने है ?
ताई बोली= हाँ भाई तू रामफूल का छोरा है ना,
तेरा बापु घणा सूधा आदमी था ।
पर तू निक्कमा एक नम्बर का झूठा।
एक झूठ, बोल बोल कर के तूं लोग ने ठगै है।
” झूठे गवाह ” बना कर के तू केस जीते सै।
तेरे से तो सारे लोग परेशान है,
तेरी लुगाई भी परेशान हो कर के तन्ने छोड़ गै भाज गई।
वकील बेचारा चुप हो कर के देखने लगा ।
उसने सोचा तेरी तो बेज्जती हो गई अब दुसरे की और करा,
उस वकील ने थोडी देर में
दूसरे वकील की तरफ इशारा कर के,
पुछा=”ताई”तू इसने जाणे से के?
ताई बोली=” हाँ ”
यो फुलीयो काणे का छोरा सै ।
इसके बापू ने निरे रूपिये खर्च करके इसे पढ़ाया पर इसने ‘आंक ‘ नही सीखा ।
सारी उमर छोरियां के पीछै हांडे गया ।
इसका चक्कर तेरी बहू से भी था !
(कोर्ट में बैठी जनता हांसने लागी )
जज बोला :- “आर्डर आर्डर”।
और दोनो वकीलों को अपने चेम्बर में बुलाया।
जज बोला=अगर तुम दोनो वकीलों में से किसी ने भी इस ताई से यो पूछा के,
” इस जज न जाणे से ”
तो मैं थारे गोली मरवा दूँगा.
?