
Jokes In Hindi CID
पहले और अब में फोटो खिंचाने ? में फर्क आया है.
पहले क्रीम- पाउडर ??लगाकर फोटो खिंचाते थे,
अब बस फोटो खिंचाकर ? ब्राइटनेस ? बढ़ा देते हैं!
✋??✋??
Songs Lyrics in Hindi And English
Jokes In Hindi CID
आजकल 10 साल के बच्चो के पास
IPhone और Smartphones हैं.
जब हम 10 साल के थे तब हमारे पास
एक फ़ोन था जिसका कोई भी बटन
दबाने पर एक ही आवाज आती थी
“चल छैयां छैया छैया… छैयां”
?????????
Jokes In Hindi CID
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी। सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का। मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया। जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।
Jokes In Hindi CID
Wife शादी में फेरों के वक्त ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
1 साल बाद
रुक जा कमीने ,
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं
???
Jokes In Hindi CID
TEACHER– जिसको सुनाई नहीँ देता उसको
क्या कहेँगे??
STUDENT- कुछ भी कह दो साले को!
कौन सा सुनाई देता है!!???
Jokes In Hindi CID
???????
किराने की दुकान में बणिया 500 रूपये का नोट बहुत ध्यान से चेक कर रहा था।
जाट : लाला जी, कितणै भी ध्यान तैं देख ले गाँधी की जगहा कटरीना ना दिखैगी।
???????
Jokes In Hindi CID
पप्पू- डाक्टर साहब मुझे तुरंत भूलने की
बीमारी है।??
डॉक्टर- कब से है ये बीमारी? ??
पप्पू- कौन सी बीमारी साले ..??
? ? ? ? ? ? ? ? ? ? ?
Jokes In Hindi CID
गाँव में नोकिया और सैमसंग के अलावा साला
चाहे जितना महगा फोन ले जाओ,
लोग पूछ ही लेते हैं चायना का है ना
????????
Jokes In Hindi CID
बडी दुविधा होती थी जब :
1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘शरीर की कोशिकाएँ’।
2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘बैटरी’,
3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘बिक्री’,
4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘जेल’,
5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘मोबाइल’,
पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब ‘डिस्काउंट’ !! ???