
Jokes In Hindi Desi
कल एक लड़की देखी…
जिसकी टी-शर्ट पर लिखा था… ?
“माफ़ कीजियेगा…
चेहरा ऊपर है”…!!
? ? ? ? ? ? ?
कसम से दिमाग खुल गया
Songs Lyrics in Hindi And English
Jokes In Hindi Desi
??
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए ?
पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी.
उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
शाम को ही पति ने उसे वजनकांटा लाकर दे दीया ।
घर में युध्द जैसा माहौल है
?????
Jokes In Hindi Desi
खुद पर सबसे ज्यादा गर्व जब
हुआ…?? ? ?
जब परीक्षा हॉल में कुछ नही आ
?
रहा था और पीछे से मैडम ने कहा था
सीधे बैठ पीछे वाला देख रहा
है.. ? ?
कसम से सीना चौड़ा हो गया.. ? ?
Jokes In Hindi Desi
क्लास में मेडम बोली. . इंग्लिश में My Teacher पर निबंध लिख कर दिखाओ।
थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा . . . . . .
मैडम जी, ‘छम्मकछल्लो‘ को अंग्रेजी में क्या कहेगे,,,….
?????
Jokes In Hindi Desi
जज : तुमने दस साल से
अपनी बिवी को डराके, धमकाके
अपने कंट्रोल मे रखा .. ?
मुल्जिम : जज साहब .. ?
वो ऐसी बात है कि .. ?
जज : सफाई नही बे .. ?
तरीका बता तरीका !! ?
???
Jokes In Hindi Desi
?पति— जब हमारी नई-नई शादी हुई थी,
तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी
और अब….???
?पत्नि — पहले मै रामायण देखती थी,
और
अब क्राईम पेट्रोल देखती हू ।?????
Jokes In Hindi Desi
?लडकियां red कलर की लिपस्टिक के
20 shades में भी
आसानी से अंतर बता सकती हैं
,
और
लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और
गाली दे कर बोलेंगे….कौन लाया ये
शैम्पू
झाग ही नहीं है साले में।
????????………………………………………………………………………………………………………….
,
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि,
कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाय।
ऒर
लड़के ऐसे साफ करते कि
जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहा हो!!!!!!
???☺?????,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
???I love my India.?
भारतियों का टैलेंट… !!?…………………………………………………………………………………………………
,
जहाँ से ‘स्पीड ब्रेकर‘ टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें…?
,
और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर…
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है…?
…..जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों…..!!!
?????????,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अगर ट्रेन लेट हो तो लड़कियाँ सिर्फ
इंतज़ार
इंतज़ार
और इंतज़ार करेंगी
जबकि लड़के पूरा प्लेटफॉर्म घूम आयेंगे शायद कोई मस्त आइटम दिख जाए
?????????,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पहली क्लास के बच्चे भी आजकल ऐसे बाल खड़े करके फुल
मोडलिंग मे स्कूल जाते है और एक हमारा ज़माना था हमारी
माँ खोपरे का तेल बालों मे लगाकर बालों को ऐसे चिपका
देती थी कि तूफान भी आ जाए तो एक भी बाल इधर से उधर न
हो सके ????
लाईक तो करदो भाई?,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिनकी GF मोटी है वो Bullet ले,
जिनकी GF पतली हो वो Splender ले,
जिनकी GF छोटी हो वो Activa ले,
जिनकी GF ही ना हो वो चैन की साँस ले..
??????,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
?-: आवश्यक सूचना :-?
‘वाहन चलाते समय‘
‘सौन्दर्य दर्शन‘
न करें …..
नहीं तो ‘देवदर्शन‘ हो सकता हैं।
..जनहित में जारी ।
?? नजर हटी तो सब्जी पुडी बटी ?????????
– :: हँसना
Jokes In Hindi Desi
एक आदमी ने पड़ोसी की बीबी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी|
पुलिस – “पड़ोसी की बीबी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों दर्ज करवा रहे हो?”
आदमी – “मैं उस आदमी की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं, साला रोज पार्टी कर रहा है!!” ?????
Jokes In Hindi Desi
लड़का – सुनो जरा..
लड़की – चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते।
खाने के बाद..
. लड़की – अब बोलो..
लड़का – तेरी प्लेट में मच्छर था।
ले…और बन हीरोइन
????
Jokes In Hindi Desi
ख़ुशी और अफ़सोस की मिक्स
फीलिंग तब आती है….
जब स्कूल में साथ पढ़ी हुई लड़की बोल दे कि….
मैं उन दिनों तुमको बहुत लाइक करती थी..!!!
????????