
Jokes In Hindi Emotional
अध्यापक – बताओ रेलवे लाइनों के पास फाटक क्यों लगाए गए है ?
छात्र – सर ! जिससे रेलगाडी शहर में न घुस पाए
☺ ☺ ☺ ?????
Songs Lyrics in Hindi And English
Jokes In Hindi Emotional
पत्नी– आपके लिए शर्ट लायी हूँ ।
पति — अरे वाह… बहुत बढ़िया है , कितने की लायी ।?
7500 की साड़ी के साथ फ्री में मिली जी ।
?????????
Jokes In Hindi Emotional
बचपन में जब स्कूल में सर के पास कापी चेक
करवाते और Good दे दे तो हमें खुशी इतनी
होती थी मानो सर ने,
ने अपनी जायदाद में से आधा हिस्सा दे दिया
हो।???
Jokes In Hindi Emotional
चूहे भी ससुरे इंजीनियरिंग सीख कर आते हैं.
?????
इन्हें पता होता है कि
कौन सी तार काटने से
मशीन नही चलेगी।
साले उसी को काटेंगे
???
Jokes In Hindi Emotional
कई सालों की रिसर्च के बाद,
तमाम दुनिया के
डॉक्टर,
इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि
जुकाम के लिए सबसे बेहतरीन
चीज़ –
रूमाल है !!!
????
Jokes In Hindi Emotional
?_एक शराब की दुकान मे लिखी कुछ सच्ची लाईन‘;
“तुम किसी लडकी से सच्चा प्यार करते हो तो,”
“तुमहे एक दिन मुझसे भी प्यार हो जायेगा…??
Jokes In Hindi Emotional
रावण –खैनी हैं क्या ?
हनुमान –नही है ।??
राम — झूठ क्यूँ बोल रहा है ।?
हनुमान –प्रभु आप चुप रहो? ।
साले के दस सिर हैं ,
पूरा चुनउटी खाली कर देगा ये !! ?????
Jokes In Hindi Emotional
???????
कभी कभी सोचता हूँ कि किस मुँह से अपने बच्चों से कहूँगा कि..
Facebook, WhatsApp ⚠ बंद करके पढ़ाई कर लो।
??????