
jokes in hindi latest non veg
छोरा: माँ, एक बात बूझू?
माँ: हाँ बूझ।
छोरा: मैं गोद लिया था के?
माँ: बेटा गोद ए लेते… तो सुथरा सा न लेते। ? ? ? ? ? ?
Songs Lyrics in Hindi And English
jokes in hindi latest non veg
वो तो हम भारतीयों का बस नहीं चलता
,
वरना
,
टूथपेस्ट की तरह
गैस सिलेंडर को भी तोड- मरोड के बची-कुची गैस भी निकाल ले…!!!
?????
jokes in hindi latest non veg
मास्टर-ABCD सुणा रै
राजू-ACEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
मास्टर- इसमे B D कित ह ?
राजू- गोज मै
पियोगे जी??
मास्टर- दे थप्पड़ दे थप्पड़
आजा मैं प्याऊं गा ????
jokes in hindi latest non veg
भिखारी (कार में बैठी सेठानी से)- मैडम, 10 रुपये दे दो.!
मैडम ने पैसे दे दिये… भिखारी जाने लगा तभी …
मैडम बोली- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!
भिखारी- BMW में तो बैठी है मोटी, अब क्या …रॉकेट में बैठेगी .!!
R???
jokes in hindi latest non veg
नाच मेरी बुलबुल
नाच , तुझे
पैसा मिलेगा !
हम CID से है , कोई
अपनी जगह से
नहीं हिलेगा
???,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
: ?लडकियां red कलर की लिपस्टिक के
20 shades में भी
आसानी से अंतर बता सकती हैं
,
और
लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और
गाली दे कर बोलेंगे….कौन लाया ये
शैम्पू
झाग ही नहीं है इसमें।
????????
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि,
कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाय।
ऒर
लड़के ऐसे साफ करते कि
जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहा हो!!!!!!
???☺?????
,
INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
???I love my India.?
भारतियों का टैलेंट… !!?
जहाँ से ‘स्पीड ब्रेकर’ टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें…?
और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर…
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है…?
…..जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों…..!!!
?????????
?????????
पहली क्लास के बच्चे भी आजकल ऐसे बाल खड़े करके फुल
मोडलिंग मे स्कूल जाते है और एक हमारा ज़माना था हमारी
माँ खोपरे का तेल बालों मे लगाकर बालों को ऐसे चिपका
देती थी कि तूफान भी आ जाए तो एक भी बाल इधर से उधर न
हो सके ????
लाईक तो करदो भाई?
जिनकी GF मोटी है वो Bullet ले,
जिनकी GF पतली हो वो Splender ले,
जिनकी GF छोटी हो वो Activa ले,
जिनकी GF ही ना हो वो चैन की साँस ले..
?????????
– :: हँसना मना है :: –
?????????
एक दिन – निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे!!!!!!…..
?????????
1). निम्बु – लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं!!!!!…..
?????????
2). केला- ये तो कुछ भी नहीं,
बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं!!!!!!……
?????????
3). नारियल – अपनी आपबीती सुनाते हुए, ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,
साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,
मेरी सुसु निकल जाती है और
उसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं!!!!!!,,,,……?????~~~~
????????
हस काहे रहे हो भाई नया है फारवर्ड करो ????????