
jokes in hindi laugh
एक बार क्लास में एक नयी लड़की आई तो टीचर ने उस से पूछा :-
टीचर :- तुम्हारा नाम क्या है ?
लड़की :- जी, पिंकी !
टीचर :- आगे या पीछे कुछ लगाती हो ?
लड़की (शरमाते हुए):- जी आगे वीट क्रीम
और पीछे सरसों का तेल !
????????
Songs Lyrics in Hindi And English
jokes in hindi laugh
: उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।?
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है?।
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।?
कमबख्त 2.0% D.A सुन के ख़याल बदल जाते हैं
???
jokes in hindi laugh
: ???
मै तो आज परेशान हो गया, सुबह से फोन पे फोन आ रहे है
20,000 आर्डर आ गए हे ।
“एक मुझे भी चाहिए।
एक मुझे भी चाहिए।”
मैंने तो OLX par ऐसे ही लिख दिया था
“बीवी की आवाज कम करने का रिमोट यहाँ मिलता है।”
लिखना TV था, छप गया BV
????????????????
jokes in hindi laugh
पप्पू लाइब्रेरी जाके पूछता है,
.
.
.
आत्महत्या
करने के तरीकों की बुक
है क्या???
लाइब्रेरीयन ने उसे घूर के देखा
और पूछा
वापस करने कौन आयेगा बे❗❗
?????
jokes in hindi laugh
एक गाँव में पहली बार बिजली आने वाली थी
.
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा।
.
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है?
.
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे
???????
jokes in hindi laugh
किसीको ना थी ,
मेरे प्यार की खबर ,
डायग्राम गलत
हो गया , रबर दे रबर
??????,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था ?
छात्र – जी, वह एक मजदूर था |
अध्यापक – कैसे ?
छात्र – आपने ही तो कहा था कि शाहजहां के कई इमारतों का निर्माण किया था ??????????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जबरजस्त जोक
?????????????c
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर?
कैसी जायदाद?
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है
??????????????
bilkul naya hai agge share karo?