
एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी शिक्षकों को एक टूर
पर ले जाने के लिए एक
?हवाई जहाज में बैठाया गया..!!?
,
जब सभी शिक्षक
बैठ गए
तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी
से घोषणा की-?
.
.
.
‘‘आप सभी गणमान्य
शिक्षकों
को यह जान कर
खुशी होगी
कि जिस ✈प्लेन में आप
बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार
विद्यार्थियों ने बनाया है…!!’’?
.
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते
ही सभी शिक्षक इस डर से
नीचे
उतर गए कि कहीं उड़ान
भरते ही ✈विमान दुर्घटना ग्रस्त
ना हो जाए…!!
लेकिन प्रिंसिपल
साहब बैठे रहे…!!?
,
यह देख
पायलट उनके
पास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी टीचर अपने
विद्यार्थियों का नाम
सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन
आप क्यों नहीं उतरे..???
,
क्या आपको डर
नहीं लग रहा है..???
.
.
.
प्रिंसिपल ने जवाब
दिया-
मुझे
अपने कॉलेज के शिक्षको
से भी ज्यादा अपने
विद्यार्थी
पर भरोसा है।?
देख लेना …..
यह ✈प्लेन
स्टार्ट ही नहीं होगा…!!…
Songs Lyrics in Hindi And English
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Ye lo DHAMAKA:
टीचर – बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
:
:
:
:
स्टुडैंट – बादाम खतम हो जाएंगे । 😛
??????
______________________________
टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क! 😛 😉
.
.
.
.
दे…थप्पड़ पे थप्पड़….????
___________________________________
टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral…!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया…!!!
वो सो रही थी…!!!
फिर…!!!
उसने मुझे फोन किया…!!!
मैं सो रहा था…!!!
.
Moral – जैसी करनी वस भरनी…!!! 😛
????????
._________________________________
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
पप्पू क्लास में सो रहा था..
?
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.
???????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे। पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
.
.
पप्पु – मैडम जी, उस दिन ट्यूशन आना है क्या?
??????