
jokes in hindi whatsapp
शर्मा जी : -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ?????
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी …..??
वर्मा जी : अरे , यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह …..
OLX पे अपलोड हो गयी?।
ओर हद तो तब हो गई
जब एक लड़के ने कहा-
– भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं ???????
jokes in hindi whatsapp
लड़का – शादी करले मुझसे …!
लड़की – क्यूँ ??
लड़का – मेरे पापा गाँव के सबसे बड़े आदमी हैं …
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105
साल का है* !!!
Songs Lyrics in Hindi And English
jokes in hindi whatsapp
कमबल और रजाई को
अब कर दो माफ,
कूलर और ए.सी.को
अब कर लो साफ,
पसीना छूटेगा अब
दिन और रात,
दोनों वक्त नहाने से ही अब
बनेगी बात,
अपनी Nature में भी
रखना नरमी,
मेरी तरफ से आप सभी को
‘Happy Garmi’
?????
jokes in hindi whatsapp
एक फौजी नौकरी से घर लौट रहा था ।
रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।
नदी पार करने लगा तो ना जाने क्या सूझा ,
एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का हिसाब निकालने लगा ।
अचानक…..,
हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….
पानी में डूब गया । फौजी परेशान ।
आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।
कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखता ,
पानी में उतरने का प्रयास करता ,
फिर डर कर कदम खींच लेता ।
एकदम नया पेन था ,
छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।
अचानक…….
पानी में एक तेज लहर उठी ,
और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।
फौजी हक्का -बक्का।
कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।
वरुण देव ने कहा , ”जवान,क्यूँ इतना परेशान हो
प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए ?
फौजी बोला , ” प्रभु ! आज ही सुबह
एक पेन खरीदा था ।
पूरे पांच रूपये का ।
देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।
यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर गया
प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल
लाता हूँ ।”
प्रभु ने डुबकी लगाई ,
और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए ।
बोले – ये है आपका पेन ?
फौजी बोला – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये
चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नाहीं ।
प्रभु बोले – कोई नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ
डुबुक …..
इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये।
बोले – “लीजिये , अपना पेन ।”
फौजी बोला – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु ।
इतना कीमती पेन और वो भी मेरा। मैं फौजी हूँ ।
थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना कर जवान ।
अबके फाइनल डुबकी होगी ।
डुबुक ….
बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये ।
हाथ में जेल पेन लेकर ।
बोले – ये है क्या ? फौजी चिल्लाया – हाँ यही है , यही है ।
प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत
लिया ।
आप सच्चे फौजी हैं । आप ये तीनों पेन ले लो ।
फौजी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चला ।
.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों —
फौजी ने घर आते ही सारी कहानी पत्नी जी को सुनाई
चमचमाते हुवे कीमती पेन भी दिखाए ।
पत्नी को विश्वास ना हुवा ,
बोली तुम किसी का चुरा कर लाये हो ।
बहुत समझाने पर भी जब पत्नी जी ना मानी
तो फौजी उसे घटना स्थल की ओर ले गया ।
दोनों उस पत्थर पर बैठे ,
फौजी ने बताना शुरू किया कि कैसे – कैसे सब हुवा
पत्नी एक एक कड़ी को किसी शातिर पुलिसिये की तरह जोड़ रही थी कि
अचानक …….
डुबुक !!!
पत्नी का पैर फिसला , और वो गहरे पानी में समा गई ।
फौजी की आँखों के आगे तारे नाचने लगे ।
ये क्या हुवा !
जोर -जोर से रोने लगा ।
तभी अचानक ……
पानी में ऊँची ऊँची लहरें उठने लगी ।
नदी का सीना चीरकर साक्षात वरुण देव प्रकट
हुवे ।
बोले – क्या हुआ ? अब क्यूँ रो रहे हो ?
फौजी ने रोते हु कहानी प्रभु को सुनाई ।
प्रभु बोले – रोओ मत। धीरज रखो ।
मैं अभी आपकी पत्नी को निकाल कर लाता हूँ।
प्रभु ने डुबकी लगाईं ,
और …..
..
थोड़ी देर में
वो सनी लियोनी को लेकर प्रकट हुवे ।
बोले –जवान ।
क्या यही आपकी पत्नी जी है ??
फौजी ने एक क्षण सोचा ,
और चिल्लाए –
हाँ यही है , यही है ।
अब चिल्लाने की बारी प्रभु की थी ।
बोले – दुष्ट जवान ।
टंच माल देखा तो नीयत बदल दी ।
ठहर तुझे श्राप देता हूँ ।
फौजी बोला– माफ़ करें प्रभु ।
मेरी कोई गलती नहीं ।
अगर मैं इसे मना करता तो आप
अगली डुबकी में प्रियंका चोपड़ा को लाते ।
मैं फिर भी मना करता तो आप मेरी पत्नी को लाते ।
फिर आप खुश होकर तीनों मुझे दे देते ।
अब आप ही बताओ भगवन ,
इस महंगाई के जमाने में
7th pay Commission ने भी रुला दिया
अब मैं तीन – तीन बीबीयाँ कैसे पालता ।
सो सोचा , सनी से ही काम चला लूँगा ।
और इस ठंड में आप भी डुबकियां लगा लगा कर थक गये होंगे ।
जाइये विश्राम करिए । bye bye ……
छपाक …
एक आवाज आई ।
प्रभु बेहोश होकर पानी में गिर गए थे ।
फौजी सनी का हाथ थामे
सावधानीपूर्वक धीरे – धीरे नदी पार कर रहा था ।
??????????
Special for foji bhaio
jokes in hindi whatsapp
अमेरिकन: हमारे यहाँ बालक 18 वर्ष में कमाने लगते है
पाकिस्तानी: हमारे यहाँ बालक 10 वर्ष में कमाना सिख जाते है
भारतीय:- हमारे यहाँ तो बच्चे 6000 लेके ही जन्म लेते है
?????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
????
दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी
उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई।
तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो?
एक पंडित बोला,”जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता
तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?”?????