Jokes in Hindi
एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.?
मां : काईकू रोरा ??
बेटा : टीचर मारी मेरेकू?
मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ??
बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकू?
मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ??
बेटा : काईकू बोले तो ? हर पेपर में आंडा देरी मेरेकू.??????
Songs Lyrics in Hindi And English
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को
देखा
और मोहित होकर बोली—” I LOVE YOU. ”
लड़के ने लड़की के सर पर उसी का
दुपट्टा रखा
और बोला—” राम का नाम जपा करो ,,
प्यार मुहब्बत में कुछ नहीं रखा।
इस कागज़ पर गायत्री मंत्र लिखकर दे रहा हूँ,
इसे सोने से पहले रोज पढ़ लिया करो। ”
( लड़के ने कागज़ लिखकर लड़की को पकड़ाया,
बस आई और वो निकल गया )
शर्मिन्दा लड़की ने कागज़ खोलकर देखा तो
उसमे लिखा था—” अक्ल की अंधी,
पिटवाएगी क्या ?
पीछे मेरी बीवी
खड़ी थी। ये मेरा मोबाइल नंबर है।
सेव कर ले। फोन पर बात करेंगे, और हाँ….I LOVE U 2 ”??????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे।
तभी कलेक्टर साहब आ गये।
.
मास्टर जी पकडे गये।
बहुत देर उठाने के बाद मास्टर की नींद खुली।
.
.
नीन्द खुलते ही मास्टर कलेक्टर को देखते ही बोले –
तो बच्चों, समझ गए ना, कुंभकर्ण ऐसे सोता था।
.
कलेक्टर साहब बेहोश
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बडी दुविधा होती रही थी जब :
1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : *सेल मतलब ‘शरीर की कोशिकाएँ’।*
2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : *सेल मतलब ‘बैटरी’,*
3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया: *सेल मतलब ‘बिक्री’*,
4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : *सेल मतलब ‘जेल’*,
5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: *सेल मतलब ‘मोबाइल’,*
पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब ‘डिस्काउंट’ !! ??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डॉक्टर: क्या खाया था..?
लडकी: I ate hamburger, french fries, coke and a corn pizza..
डॉक्टर: जरा इतराओ कम…..ये हॉस्पिटल है,Facebook या Watsapp नही…जाँच में सब सामने आ जाएगा,अब सही बताऔ…
लडकी: चाय के साथ बासी रोटी तेल चुपड़ के
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गर्ल्स नहीं सुधर सकतीं –
…
लड़की , रिक्शेवाले से -” स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे ?”
–
रिक्शेवाला – “मेडम बीस रुपए “,
–
लड़की – ( हैरान-सा मुँह बनाते हुए ) “-स्टेशन के बीस रुपए ?”
–
रिक्शेवाला – “हाँ मेडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहाँ से “..
-लड़की – ( हाथ से इशारा करते हुए -” ये तो रहा स्टेशन.!!”
–
रिक्शावाला लड़की के हाथ को पीछे खींचते हुए – “- मेडम , हाथ
पीछे कर लो , कही रेल के नीचे ना आ जाये ! “
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गजब परिवार
एक परिवार मे 4 बहने थी,
,एक का नाम था -: टूटी ?
दूसरी का नाम -: फटी ?
तीसरी का नाम -: सङी
चौथी का नाम -: म़री
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आया !!!!
मम्मी ने पूछा , आप कुर्सी पर बैठे गे या नीचे चटाई पर ??
गेस्ट :- कुर्सी पर
मम्मी :- टूटी कुर्सी लेकर आओ
गेस्ट :- नहीं नहीं ठीक है मैं चटाई पर बैठ जाता हूँ
मम्मी :- फटी !! चटाई लेकर आओ !
गेस्ट :- रहने दीजिए मै जमीन पर ही बैठ जाता हूँ
( गेस्ट जमीन पर बैठ गया )
मम्मी :- आप चाय पीएँगे या दूध ??
गेस्ट :- चाय
मम्मी :- सडी !! चाय लेकर आओ
गेस्ट :- नहीं नहीं , चाय रहने दो ओर दूध ले आओ
मम्मी :- मरी !! गाय का दूध लेके आओ ??
*** गेस्ट बेचारा कन्फ्यूज होकर घर से ही भाग गिया***??
हँसो मत फारवर्ड करो
मार्केट में नया है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जमाई बाबू अपने ससुर के आगे अपना दुखड़ा रो रहे थे, कि कैसे उनकी बेटी ने उनका जीना मुहाल कर दिया है!
ससुर साहब सुनते-सुनते इमोशनल हो गए!
बोले: ‘बेटा! क्या बताऊं… सोचो तुम्हारे पास जिस कपड़े का पीस है, मेरे पास उसका पूरा थान है थान!’???????
? ? ? ? ? ? ? ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमराज की पत्नी ने देखा की यमराज नींद में कुछ बड़बड़ा रहें हैं और उनके माथे से पसीना टपक रहा है! जीवन में पहली बार मौत के माथे पर किसी ने पसीना देखा था! यमराज की पत्नी ने यमराज को हिलाया, तो वो उठकर बैठ गए! उसने यमराज से माथे पर इतना पसीना आने का कारण पुछा!………………………………. ………………………………………… यमराज बोले-केजरीवाल को यमदूत ले कर आ रहे हैं और वो ज़ोर ज़ोर से चिला रहा है “दिल्ली तो हमारी है, अब यमलोक की बारी है”!?????????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Arzz hai…
मैं पीकर नहीं बहकता,,
बहकता हूँ तो उसे देखकर,,,
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई,,
“शराब हराम है
और वो
हरामजादी हैं
और तु हरामखोर ”
माँ कसम, सब क्लियर हो गया।????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,डिअर अम्बानी…
अनलिमिटेड टॉकटाइम तो दे दिया…
अब अनलिमिटेड बातें करने वाली भी दिला दो. — अखिल भारतीय कुँवारा संघ
#Jio4G
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमराज की पत्नी ने देखा की यमराज नींद में कुछ बड़बड़ा रहें हैं और उनके माथे से पसीना टपक रहा है!
जीवन में पहली बार मौत के माथे पर किसी ने पसीना देखा था!
यमराज की पत्नी ने यमराज को हिलाया, तो वो उठकर बैठ गए!
उसने यमराज से माथे पर इतना पसीना आने का कारण पूछा ……………………………………..
यमराज बोले-सपना देखा कि केजरीवाल को यमदूत ले कर आ रहे हैं
और केजरीवाल ज़ोर ज़ोर से चिला रहा है
“दिल्ली तो हमारी है, अब यमलोक की बारी है”!
?????????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक दिन पप्पू जूस वाले की दुकान पर गया.
पप्पू– “जल्दी से जूस पिला दे लड़ाई होने
वाली है !” ??
.एक गिलास पीने के बाद
.पप्पू– “एक और पिला दे लड़ाई होने वाली है !” ??
.जूस वाले ने एक गिलास जूस और दिया और पूछा –
“भाई, लड़ाई कब होने वाली है ?” ??
पप्पू– “जब तू पैसे मांगेगा ??