
Jokes ka adda 4
एक अत्यंत वीर पति की कहानी.….
बीवी अपने पति से – कैसी लग रही हूँ मैं ? अभी-अभी ब्यूटी पार्लर से आयी हूँ…..
पति – बंद था क्या ? ???’
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
?वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि
“अगर औरतों की….. चलती हुई ज़ुबान से ….बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आए,
तो…… संपूर्ण ब्रहमांड को चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकती है !!
और जब भी ….
कभी वोलटेज कम हों …तभी मायके वालों की थोड़ी सी बुराई कर दी जाये । । ।
?????
Songs Lyrics in Hindi And English
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
??????
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,
चलिये,
घर चल कर मॆं आपकी चोट पे iodex लगा दूँगी।
पति…
पर मुझे चोट कहाँ लगी है।
पत्नी…
अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं।????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खाना खाने बैठे पति ने पत्नि को आवाज लगाई –
“अरी सुनती हो…भाग्यवान…! ये जो तुमने सब्जी बनाई है इसे क्या कहते हैं ?? “
पत्नि :- ” क्यों किसलिये पूछ रहे हो ? “
??????
पति :- ” अरे भाई मुझसे भी तो स्वर्ग में पूछा जायेगा………..
क्या खा के मरे थे !!
????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक छोटे से गावं में एक बच्चा lala रहता था…
उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा “उल्लू”बोलकर
चिढ़ाते थे
और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा
बहुत
परेशान रहती थी।
एक दिन उसके पिता उसका
रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से lala
के बारे में पूछा
टीचर ने कहा कि “अपने जीवन के पच्चीस साल
के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ
लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ न कर पायेगा”
यह सुनकर lala के पिता बहुत
आहत हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव
छोड़कर एक शहर में चले
गये..
बीस साल बाद जब उस टीचर
को दिल की बीमारी हुई तो सबने उसे शहर के
एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट
सर्जरी करने में माहिर था..
टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन
कामयाब रहा..
जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली
तो टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान
डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर
मुस्कुराते हुवे देखा..
वो
टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली
थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और
जब तक डॉक्टर कुछ समझें.. वो टीचर मर गयी..
डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की
कोशिश
कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है..
तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि lala , जो कि
उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था
उसने वेंटीलेटर का
प्लग हटा के अपना मोबाइल का चार्जर लगा
दिया था..
अब अगर आप लोग ये सोच रहे थे कि lala डॉक्टर
बन गया था..
तो इसका
मतलब ये है की आप हिंदी/ तमिल/तेलुगु फिल्में
बहुत ज्यादा देखते हैं, या फिर बहुत ज्यादा
प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं।
Lala उल्लू था और उल्लू ही रहेगा ।????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शादी क्या है??
बिजली के दो तार
सही जुड़े तो प्रकाश ही प्रकाश
गलत जुड़े तो
भड़ाभड़ भड़ाभड़ भड़ाभड़ भड़ाभड़ भड़ाभड़ भड़ाभड़ भड़ाभड़ भड़ाभड़
??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
‘बुरा ना मानो होली है’ कह कर…
मेरे पड़ोसी ने मुझ पर रंग फेंका था…
कल मैंने भी…
‘बुरा ना मानो दिवाली है’ कह कर…
उस पर बम फेंक दिया…!!
सारा मोहल्ला रात भर से मुझे ढूंढ़ रहा है…!!,. “Happy Diwali” advance me
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
?पत्नियाँ चाहे 95 मिनट तक
अपनी मम्मी से बात कर लें
लेकिन अंत मे एक बात ज़रूर बोलती हैं,
“ठीक है मम्मी …. फ़्री होकर बात करती हुँ”?
और उनकी माँ सोचती हैं
“पता नहीं बेटी को कितना काम करना पड़ता है,
बेचारी २ मिनट भी चैन से बात नहीं कर पाती”
???
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Mom : सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा
Son : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है…..
?????
एक और पड़ी…
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
??????????
पंजाब मे एक ट्रेन ? के नीचे 100 ?सरदार आ गये
99 मर गये …
1 बच गया
रिपोर्टर ने ऊसे पुछा : “ये सब कैसे हुआ .?”
सरदार ? बोला – “गलत अनांऊसमेन्ट ? की वजह से हुआ
अनांऊसमेन्ट ? हुआ था की शताब्दि ? एक्स्प्रेस प्लेटफ़ार्म पर आ रही है !”
तो सब घबराकर प्लेटफ़ार्म से उतरकर पटरी पर आ गये!
पर ट्रेन प्लेटफ़ार्म ? पर नही ,
पटरी पर आयी…
रिपोर्टर : और आप समझदार निकले जो पटरी पर नही उतरे!
सरदार ?: जी नही,
मै तो सुसाईड करने आया था, अनांउसमेन्ट? सुनकर मै पटरी से हटकर प्लेटफ़ार्म पे लेट गया था”.
?????????
Jaldi forward karo..Ye market me naya hai..??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
???? रजाई के लिये सर्दी के मौसम मे एक स्टूडैन्ट हॉस्टल से अपने पापा को खत लिखता है ।
लेकिन उसके कुछ शरारती दोस्त रजाई की जगह लुगाई लिख देते है ।
3 इडियट फ़िल्म की तरह।
और
जब पापा खत पडते है तो…….
आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूँ और आशा करता हू कि आप लोग सब अच्छे से होगे।
आगे समाचार यह है कि मेरी लुगाई ?पुरानी और बेकार हो गई है ।
और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है ।
अभी दोस्तो की लुगाइयों से काम चल रहा था लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी अपनी लुगाई देने मे आना कानी करते है ।
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो ।
नई ना ला सको तो बडे भैया की लुगाई भेज दो ।
बडे भैया की ना मिले तो मझले भैया की लुगाई भेज दो ।
सर्दी मे बुरा हाल है ।
दो भाईयों मे से किसी एक की लुगाई जरूर भेज दो।
दोनों मे से किसी की भी न भेज सको तो पैसे भेज दो मैं यहॉ किराये कि लुगाई ले लूंगा ।
आपका पुत्र
के.पी.
उसका बाप और भाई➖घर से डंडे लेकर निकले हैं।
सोच सकते हैं क्या हाल होने वाला है उसका।
क्यों की हर 1 फ्रेंड कमीना होता है।
मिस यू ऑल फ्रेंड
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लाला जी एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये…
” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …”
खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे…
” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूँ तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं… ”
सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे ।
ड्रिंक्स के बाद वह फिर चिल्लाया …
” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो …
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं” ।
??
?
?
?
✨
?
?
?
लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं
????
Isko bolte naya…..???
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बाबा : – तुझे क्या चाहिए … ?
लड़का : – खूबसूरत पत्नी …
बाबा : – अगर तू हिन्दू है तो तुझे सोनाक्षी दूंगा …. मुस्लिम है तो कटरीना दूंगा…
सिख है तो अनुष्का दूंगा…. और क्रिस्चियन है तो जेनेलिया….
बोल तेरा नाम क्या है बालक ???
लड़का : – ” मोहम्मद विजय सिंह फर्नान्डीस”
बाबा (अपने चेले से) : – “मायावती दे दे साले को कुछ ज्यादा ही होशियारी दिखा रहा है”
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया ॥
लक्ष्मी जी ने पूछा तो बोला कि आपकी सब पूजा करते हैं मगर मुझे कोई नहीं पूजता
लक्ष्मी जी बोली कि आज से हर साल मेरी पूजा से 11 दिंन पहले तुम्हारी पूजा होगी उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगें ॥
तब से लेकर आज तक “दीवाली” से ठीक 11 दिन पहले “करवाचौथ” मनाया जाता है ॥?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कृपया करवाचौथ के दिन किसी भी प्रकार से पत्नी को गुस्सा ना आने दें. गुस्से से पारा बढ जाता है. पानी पीने की इच्छा होती है. ईधर पत्नी ने पानी गटका ऊधर पति सटका ???
पति हित में जारी.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई शोध से पता चला है – “यदि पत्नी करवाचौथ की बजाय मौन व्रत रखे तो पति 25 साल ज्यादा जिन्दा रह सकता है…” ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रात का मंजर कुछ ऐसा होगा ग़ालिब कि
महिलाएँ आसमान में चाँद देख रही होंगी और पुरुष अगल-बगल की छत पर…
? Happy karvachauth
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी.
पुलिस वाला देखकर बोला – तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-2 नेता इधर से गुजरते हैं.
बच्चा मासूमियत से बोला – मैंने अपनी साइकिल को ताला लगा दिया है !
???????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!
.संता- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!???????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक मेंढक ज्योतिषी के पास गया और अपना भविष्य पूछा।
ज्योतिषी: एक लड़की मिलेगी और तेरा दिल ले लेगी।
मेंढक खुशी से उछलते हुए: कहां मिलेगी ?
ज्योतिषी: बायोलॉजी की लैब में। ?????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टीचर – एक तरफ पैसा दूसरी तरफ अकल , क्या चुनोगे ?
विध्यार्थी – पैसा
टीचर – गलत , मै अकल चुनती |
विध्यार्थी – आप सही क ह रही हो मेड़म , जिसके पास जो चीज़ नहीं होती वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़