Jokes on girls
भारत मे 70 करोड़ मर्द हे जोकि औसत 60रु.महीना शेविंग और बाल कटवाने मे खर्च करते हे !
जो कि एक महीने मे 4200 करोड़ रुपये होते हैं,
अब इस बात मे कॉमेडी ये है कि
पाकिस्तान का रक्षा बजट 4100 करोड़ रुपये हैं
?? साले हमसे लड़ेंगे !
नोट :- अभी औरतों का ब्यूटी पार्लर का
नही जोड़ रहे हैं ! ??
Songs Lyrics in Hindi And English
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
छोरी का खुद फोन आया
छोरी : हेल्लो
छोरा : हाँ बोल कितणे का रिचार्ज कराऊँ?
छोरी : तू क़ै सोचे है रिचार्ज खात्तर फोन करया करुँ मैं सारी बार
छोरा : तो
छोरी : दो जीन्स दीवादे… ???
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Love Story in UP and Bihar ????????लड़का : ए सुनीता । हम कईसे मान लें कि तुम हमें प्यार करती हो ??? ???लड़की : याद करो दुई साल पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमाये घर आये थे और हमाये आँगन के कोने में गुटखा थूके थे !! लड़का : ?हां तो !!!? लड़की : हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नही लीपे कि कहीं तुमाए प्यार की निसानी ना मिट जाये…
????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,एक फंक्शन चल रहा था ।?
.
आयोजक ने देखा कि इन्विटेशन से ज़्यादा
लोग आये हैं ।?
.
वो स्टेज पे गया और बोला:-?
.
“जो जो लड़की वालों की तरफ से वो
इधर एक साइड में आ जायें”
20-30 आ गए एक तरफ …..?
.
फिर उसने बोला :- जो लड़के वालों की
तरफ से है वो भी उधर आ जायें…”
30-35 लोग फिर आ गए…..?
.
.
अब उसने एक डंडा ले के उन
सबको (लड़की वाले एवम् लड़के वाले को )
पीटना शुरू कर दिया ।??
वो चिल्लाए :- “मार क्यों रहे हो ?”?
आयोजक बोला :- “कमीनों ये गुप्ताजी की
रिटायरमेंट पार्टी है…!!”????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक काना लड़का एक अंजली नाम के लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार करता था
एक दिन उसने अंजली से कहा:- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ ।
अंजली बोली:- पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकती तुम बहुत गरीब हो, एक आंख से काने भी हो और मेरी जो इच्छा है इसे पूरा नहीं कर पाओगे ।
लड़का बोला:- मैं कोशिश करूंगा तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने की
पर अंजली ने एक ना सुनी और वहां से चली गई ।.
फिर कुछ साल बाद उस अंजली की शादी एक बिजनेसमैन से हो गई ।
उस की हर इच्छा पूरी होती थी उसका पति बहुत बड़ी फैक्ट्री का मैनेजर था ।
एक दिन फैक्ट्री में पार्टी थी तो उसमें अपनी पत्नी अंजली को भी लेकर गया और फिर उसने अपनी पत्नी अंजली को अपने बॉस से मिलवाया ।
उसकी पत्नी देख कर हैरान हो गई क्योंकि वह वही काना लड़का था जिसने उसे प्रपोज किया था ।
फिर उसके पति ने अपने बॉस के बारे में बताया यही मेरे बॉस है और मेरे बॉस 5,000 करोड़ का टर्नओवर हर साल करते हैं ।
फिर उस अंजली के पति को उसके एक दोस्त ने बुला लिया ।
और अंजली वहीं अपने पति के बास के सामने रुक गई ।
अंजली बोली:- आप वही हो ना जो मुझसे शादी करना चाहते थे ?
लड़का बोला:- हां मैं वही हूं ।
फिर अंजली बोली:- मैंने बहुत बड़ी गलती की जो आप पर विश्वास नहीं किया आई एम सॉरी
तो लड़का बोला:- कोई बात नहीं ।
फिर अंजली बोली:- आपने शादी की ?
लड़के ने कहा:- नहीं अब मेरा कोई शादी करने का इरादा नहीं है
*अब लड़की मन ही मन पछता रही थी*
*जानते हो वो अरबपति बिजनेसमैन लड़का आज किस नाम से जाना जाता है .
. **बाबा रामदेव**
और उस अंजली की याद मे उसने अपने प्रोडक्ट का नाम रखा
पतंजली (पट अंजली )
अब हंसो मत ..
मजाक वाली बात थोड़ी है ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक महिला ट्रेन से उतरी ??
उसने पप्पू से पूछा : ये कौन सा
स्टेशन है ? ??
पप्पू हंसा जोर से हंसा ?
जोर जोर से हंसा, हंसते-हंसते
लोटपोट हो गया ?
और बड़ी मुश्किल से संभलते ?
हुए बोला पगली,
ये रेलवे स्टेशन है…?? ??