
VALENTINE DAY SPECIAL JOKES
संता 5 स्टार होटल में खाना खाने गया,
संता – पनीर पकोड़े, और चिकन लाओ,
खाने के बाद………
वेटर – सर ये लीजिये अपना बिल,
संता – ये लो मेरा कार्ड,
वेटर – लेकिन सर, ये तो राशन कार्ड है,
संता – तो साले बाहर तो लिखा है कि –
“All Cards are Accepted”  
वेटर बेहोश ???
Songs Lyrics in Hindi And English
VALENTINE DAY SPECIAL JOKES
पत्नी : तुम आज फिर शराब पीकर आए हो, ???
टाइम देखो कितना हुआ है ?
.
पति : बारह में पाँच कम । ?
.
पत्नी : और पियो शराब, अभी सात बज रहे हैं और तुम्हें बारह में पाँच कम नज़र आ रहा है।
.
.
पति : तो बारह में पाँच कम कितना होता है ??
??????
VALENTINE DAY SPECIAL JOKES
: टीचर – कल जो लेसन याद करने को दिया था, वो याद करके आए हो ?
स्टूडेंट – नहीं मैम
टीचर – “क्यों ?”
स्टूडेंट – “कल रात को जैसे ही मैं पढ़ने बैठा, लाइट चली गई .”
टीचर – “तो लाइट फिर आई तो होगी ?”
स्टूडेंट – “आई थी मैम, पर जैसे ही मैं फिर पढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई
.”
टीचर – “तो लाइट फिर नहीं आई क्या ?”
स्टूडेंट – “आ गई थी मैम लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने
नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से लाइट फिर ना चली जाए??
VALENTINE DAY SPECIAL JOKES
डॉक्टर मरीज़ से~अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज़~साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ आपकी फ्री में खोद दूंगा..???
VALENTINE DAY SPECIAL JOKES
?बीबी एक मधुमक्खी है ?
?हर समय डंक मारती है ?
?बाहर वाली तो तितली है ?
मन को रिझाती है खुश कर जाती है
?लेकिन जरा सावधान?
ये तितली रस चूस कर उड़ जाती है और फिर कभी हाथ नहीं आती।
और भाई लोगों फिर याद अपनी मधुमक्खी की ही आएगी ,
क्योंकि वो डंक तो मारती है,
लेकिन घर को शहद से भी वही भरती है।
स्मरण रहे पत्नी का कोई विकल्प नही??
??और हां *तितलियों से सावधान*??
VALENTINE DAY के उपलक्ष्य में जनहित में जारी