
what is the joke of the day
लड़का ?आज कॉलेज से जल्दी घर आ गया
अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया,
लड़का? – क्या कर रही हो???
लड़की ?– मेल निकाल रही हूँ यार?
लड़का – हाँ, सर्दी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मेल जम ही जाता है??
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ,?
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार ?
what is the joke of the day
टीचर – अच्छा बता,
भगवान सबसे ज्यादा खुश कब होते हैं ?
पप्पू (काफी देर सोचकर) –
जब किसी लड़की को गुंडे उठा के ले जाएँ
और वो बोले – “भगवान के लिए मुझे छोड़ दो”
टीचर बेहोश
??????
Songs Lyrics in Hindi And English
what is the joke of the day
कल एक साधु बाबा मिले,
मैंने पूछा—” कैसे हैं, बाबाजी ? “
बाबाजी बोले—” हम तो साधु हैं बेटा….हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे रहते हैं…..तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? “
मैं बोला—” हम तो संसारी हैं, बाबाजी…..
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं। “
????????
what is the joke of the day
पाकिस्तान के स्कूल में मास्टर जी पढ़ा रहे थे।
मास्टर जी – बेटे बताओ हमारे पकिस्तान में पानी की इतनी कमी क्यों हे ?
पठान – मास्टरजी अब्बु बताते हे की हमारे देश में एक ही हैंडपंप हुआ करता था। जिसे भारत से आऐ हुए तारा सिंह (सनी देओल) ने उखड़ दिया था ।
बस तभी से पानी की बड़ी किल्लत है।????
what is the joke of the day
एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे लिखी
कैसे समझाया अपने मरीज को…?
दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें..?
दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक – एक गोली…?
लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें…?
दिल मेरा इश्क करने पर रजामंद रहेगा,
इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा…!
??????
what is the joke of the day
पप्पू : “हम 45 भाई बहन है”
मुन्ना : ” क्या तुम्हारे घर जनसँख्या नियंत्रण वाले नहीं आये थे ?”
पप्पू : ” आये तो थे , तब हम पढ़ रहे थे , और वो कोचिंग क्लास समझ कर चले गए “
????????