
whatsapp jokes comedy
रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपटकर
कि लाश खुद उठ कर बोली,
“ले तू मरजा पहले,
उपर ही चढे जा रहा है इतनी गर्मी में।”
???????
whatsapp jokes comedy
आज का ज्ञान
जितनी मर्जी इंग्लिश सीख लो…
सपना तो हिन्दी में ही आयेगा!
????
whatsapp jokes comedy
??????
पप्पू-: ये लड़की बहुत सुन्दर है ..
चिन्टू-: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं..
पप्पू-: क्या नाम है ..
चिन्टू-: यह बैंक मैं काम करती है.
इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है
“” चालू खाता “”
???????
whatsapp jokes comedy
पप्पू :- डॉक्टर साहब, ,मुझे एक समस्या है ??
डॉक्टर:-क्या ??
पप्पू:-जब में किसी से बात करता हूँ, तो वो दिखाई नहीं देता ??
डॉक्टर:- ऐसा कब होता है ??
पप्पू:-फोन पे बात करते वक्त ??
डॉकटर:-भाग जा साले ,,,,,
नहीं तो तू भी दिखाई नहीं देगा धरती पे
?????
whatsapp jokes comedy
एक बार एक बूढा घर के बाहर बैठा बीड़ी पी रहा था.
एक शहरी आदमी आया और बोला – ?
ताऊ बीड़ी मत पिया कर,
बीड़ी पीने से आदमी धीरे धीरे मर जाता है…??
ताऊ ने जोर का सूटा मारा और बोला ?
“हमें कौनसी जल्दी है मरने की,
धीरे धीरे मरेंगे…?”
??????
whatsapp jokes comedy
????
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम
रही थी ,,,,
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,
औरत – “मार साले को ,
अपनी बीवी को घुमाते नहीं, दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है ,।”
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा ,
औरत – “मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,,और ,,, ना किसी और को घुमाने देता है”
?“जय महिला विभाग की”?
whatsapp jokes comedy
??हंसना मना हैं??
एक श्मशान में चार खोपड़ी पडी थी । कुत्ते तीन को चाट रहे थे । एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है ।
सियार ने पूछा –
तुम तीन को चाट रहे हो और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा –
यह शादीशुदा की खोपड़ी है ।
बीवी पहले ही चाट चुकी
हैं ।
?????
whatsapp jokes comedy
कातिया : काशिनाथ हमें खुशी हुई तुम्हारी गेहूं की फ़सल देखकर
तुम्हे भी खुशी होगी ये जानकर के आज के बाद तुम हमारे साथ खेती करोगेे
????
काशिनाथ : ये तेरे बाप का खेत नही है कातिया?
??गेंहू करते हैं खुद के दम पर। हमारा खेत कोई फटफटीया से बुवाया नही हैं।
????
मुझे गेहूं काटने के लिये तेरे आदमियों की जरूरत नहीं है कातिया?
कातिया :खुद गेंहू कटवाने से अच्छा है।
की तू मेरे आदमियों से गेंहू कटवाले शेर की तरह। ?
काशिनाथ : तेरे आदमियों से गेंहू कटवाकर शेर भी कुत्ता बन जाता है कातिया
????
तु चाहता है कि तेरे आदमियों से गेंहू कटवाकर में कर्जे में आ जाऊ।
तू कहे तो गेहू काटु।
तु कहे तो जूणा बनाऊ।
तू कहे तो पुलि बांधू।
तू कहे तो पुलि इकठी करू।
तू कहे तो गाले दू।
???
कातिया : ऐसा ही समझो?
तो क्या हुआ मेरे आदमियों से गेंहू कटवाने से मदद मिलेगी।
पुलि बंधी हुई मिलेंगी।?
पुलि इकठी करवा सकते हो?
गाले दिलवा सकते हो।
बोरी भरवा सकते हो
????
काशिनाथ : तेरे आदमियों से गेंहू वो कटवाता हैं जिसकी दाति चलाने की ओकात नही हो।
खेती करने का इतना ही शोक है तो आदमियों का सहरा लेना छोड दे कातिया
�
बिल्कुल नया है
मार्केट मे ???
Songs Lyrics in Hindi And English
whatsapp jokes comedy
कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी तुमको
रिप्लाई नहीं देती तो एक बार उसे
-.-
-.-
आंटी बोल के देखो ☺ रिप्लाई तो आएगा
ही साथ ही उसका नेचर भी पता चलेगा
??????